मंगलौर। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों के तहत DJ संचालकों/स्वामियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में दिल्ली, मेरठ, लोनी, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों से आए डीजे संचालकों, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स व अन्य प्रतिभागियों को कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे संचालन हेतु निर्धारित नियमों व शर्तों से अवगत कराया गया।
सभी को नोटिस भी तामील कराए गए जिनमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल रहे
1. डीजे साउंड सिस्टम की ऊँचाई व आकार वाहन की बॉडी के अनुरूप ही होनी चाहिए
2. धार्मिक या जातीय विद्वेष फैलाने वाले गाने, डायलॉग या टिप्पणियों का प्रसारण पूर्णतः वर्जित रहेगा।
3. डीजे कंपटीशन, सड़क पर नाच-गाना अथवा किसी भी प्रकार की अशोभनीय गतिविधियों पर रोक रहेगी।
4. असत्य/उत्तेजक सामग्री को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर प्रसारित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
5. सभी डीजे संचालकों को ध्वनि नियंत्रण, ट्रैफिक सहयोग एवं प्रशासन से समन्वय बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी संचालकों ने उक्त नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने का आश्वासन दिया है। हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शर्तों का उल्लंघन करने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार पुलिस का उद्देश्य कांवड़ मेला को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाना है, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।