लक्सर। ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 अभियान को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
लक्सर पुलिस द्वारा प्रवेज नाम के एक आरोपी को 52 कैप्सूल के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रवेज पुत्र फुरकान निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना लक्सर का चालान कर दिया गया है।